अपनी निगाहों से न देख खुद को
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा।
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा।
दिल की हालत बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज़ आप की ,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता।
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज़ आप की ,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता।
काश कुछ ऐसा हो जाये,
SMS इन्कमिंग भी चार्जेबल हो जाये,
मेरे दोस्त चिल्ला-चिल्ला कर मुझे मना करें,
और मुझे उनकी जेब ढीली करने में मज़ा आ जाये।
SMS इन्कमिंग भी चार्जेबल हो जाये,
मेरे दोस्त चिल्ला-चिल्ला कर मुझे मना करें,
और मुझे उनकी जेब ढीली करने में मज़ा आ जाये।
बहारों की महफ़िल सुहानी रहेगी
लबों पर ख़ुशी की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों के ये सितारे
अगर आपके SMS की मेहरबानी रहेगी।
लबों पर ख़ुशी की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों के ये सितारे
अगर आपके SMS की मेहरबानी रहेगी।
ऑंखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं
हर वक़्त आप ही को याद करती हैं
जब तक न देखें आपका चेहरा
तब तक वो आपके आने का इंतज़ार करती हैं।
हर वक़्त आप ही को याद करती हैं
जब तक न देखें आपका चेहरा
तब तक वो आपके आने का इंतज़ार करती हैं।
ऑंखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं
हर वक़्त आप ही को याद करती हैं
जब तक न देखें आपका चेहरा
तब तक वो आपके आने का इंतज़ार करती हैं।
हर वक़्त आप ही को याद करती हैं
जब तक न देखें आपका चेहरा
तब तक वो आपके आने का इंतज़ार करती हैं।
ऑंखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं
हर वक़्त आप ही को याद करती हैं
जब तक न देखें आपका चेहरा
तब तक वो आपके आने का इंतज़ार करती हैं।
हर वक़्त आप ही को याद करती हैं
जब तक न देखें आपका चेहरा
तब तक वो आपके आने का इंतज़ार करती हैं।
तेरी आवाज़ से प्यार है हमें
इतना इज़हार हम कर नहीं सकते .
हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते।
इतना इज़हार हम कर नहीं सकते .
हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते।
मेरी आँखों में आंसू की तरह बसने वाली
भीगी पलकों से मैं तेरा दीदार करता हूँ
तुझे पाना तो एक ख्वाब है
ये जान कर भी मैं तुझसे प्यार करता हूँ।
भीगी पलकों से मैं तेरा दीदार करता हूँ
तुझे पाना तो एक ख्वाब है
ये जान कर भी मैं तुझसे प्यार करता हूँ।
0 comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.